🙏आप सभी को प्रभु येशु मसीह के पावन नाम में नमस्कार💐
8 परमेश्वर के निकट आओ, तो वह भी तुम्हारे निकट आएगा: हे पापियों, अपने हाथ शुद्ध करो; और हे दुचित्ते लोगों अपने हृदय को पवित्र करो।
याकूब 4:8
9 दुखी होओ, और शोक करा, और रोओ: तुम्हारी हंसी शोक में और तुम्हारा आनन्द उदासी में बदल जाए।
याकूब 4:9
10 प्रभु के साम्हने दीन बनो, तो वह तुम्हें शिरोमणि बनाएगा।
याकूब 4:10
प्रियों कलाम कहता है कि महान परमेश्वर हमारे पास आना चाहते हैं बात ये है कि वो पवित्र है, धार्मि है, उसमें कोई कुटिलता नही इसलिए प्रभु कहते हैं कि हमें पापों को, गुनाहों को, हिर्दय, मन को साफ करना चाहिए नम्र, दिन होने की आवश्यकता है , ताकि प्रभु हमारे अंदर बसे । उसकी इच्छा है कि हमे ऊंचे में नियुक्त करे, हममें कोई घाटी न हो, हममे परिपूर्णता हो, हम सामर्थी हो जायें...
तो क्या आप तैयार है...?? आइये प्रभु येशु के निकट पापों को दूर करके...
God bless you all brother and sister..... 🙏🙏
0 Comments